BBC Documentary पर Amit Shah का जवाब, विपक्ष 2002 से लगातार Modi Ji पर हमला कर रहा है

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दे के हर चुनाव से पहले आने पर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि जो सत्य है उसे हजार झूठ के जरिए गलत नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तो 2002 से लगातार मोदी पर हमला कर रहा है.