बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 नवंबर को परिणाम आएंगे और इसी वजह से हर किसी के मन में सवाल है कि बिहार में क्या होगा? जनसंघ से लेकर आजतक बिहार में कभी भी भाजपा का मुख्यमंत्री नहीं बन पाया. यानि हिंदी भाषी सभी राज्यों में भाजपा के नेतृत्व में सरकारें बनती आई है लेकिन बिहार अभी तक इस प्रयोग से अछूता है. गठबंधन के साथ भले ही भाजपा 20 सालों से बिहार की सत्ता में है लेकिन कमान नीतीश कुमार के हाथ में ही है आजतक और शायद इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका काट निकालने का फैसला लिया.