झांसी की श्वेता.. जिसने 16 साल की नाजुक उम्र में खुद से 14 साल बड़े.. सीनियर ऑडिट अफसर से प्रेम विवाह किया था.. लेकिन 22 साल बाद अब यही रिश्ता उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा बोझ बन गया है...श्वेता नाम की इस युवती ने कहा है कि.. या तो उसे पति की यातनाओं से मुक्ति दिलाई जाए.. वरना उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए.. सोचिए,, आखिर हालात कितने भयावह होंगे कि.. एक मां को अपने दो बेटों के होते हुए भी.. मौत को गले लगाने की नौबत आ गई।