Exclusive: इन दो बातों से परेशान हैं कॉमेडियन Harsh Gujral, कॉमेडी शो Madness Machayenge ये किया है टीवी डेब्यू

हर्ष गुजराल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' से अपना टीवी डेब्यू किया है. दरअसल हर्ष ये शो होस्ट कर रहे हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में हर्ष गुजराल ने बताया कि जब भी वो अपने निजी जीवन में फैमिली फंक्शन के दौरान लोगों से मिलते हैं तब उनकी दो बातें उन्हें बहुत परेशान करती हैं. एक तो बार बार रिश्तेदार हर्ष को उनकी शादी के बारे में पूछकर तंग कर देते हैं. तो दूसरी तरफ फैमिली फंक्शन में उनका सामना ऐसे कुछ लोगों से हो जाता है जो हर्ष को अपने जिंदगी के किस्से सुनाते हुए उनसे ये पूछते रहते हैं कि क्या वो उनके ये किस्से अपने एक्ट में शामिल करेंगे? ऐसे लोगों को वो क्या जवाब देते हैं ये जानने के लिए यहां देखें कॉमेडियन हर्ष गुजराल का मजेदार इंटरव्यू.