वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में GST व्यवस्था में बड़े सुधारों का ऐलान किया है. यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से की गई घोषणा का हिस्सा है. अब देशभर में रोजमर्रा के लगभग सभी सामानों पर केवल 2 टैक्स स्लैब होंगे, जिससे टैक्स प्रणाली और भी सरल और पारदर्शी हो जाएगी.