Moradabad:साधु-संतों के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, चेतावनी देते हुए बोले- बर्दाश्त...!

साधु-संतों पर की जा रही अमर्यादित टिप्पणियों और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के खिलाफ रविवार को मुरादाबाद की सड़कों पर हिंदू समाज का आक्रोश फूट पड़ा। शहर के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और साधु-संतों के सम्मान की रक्षा को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में संतों की तस्वीरें थामे श्रद्धालु जगह-जगह नारेबाजी करते दिखे। प्रेमानंद महाराज, अनुरुद्धाचार्य, रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम सरकार के चित्रों को लेकर लोग जुलूस की शक्ल में आगे बढ़े। इस दौरान सड़क किनारे लोगों की भीड़ भी जुटी और माहौल पूरी तरह साधु-संतों के समर्थन में गूंजता नजर आया।