प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए मगर उसके बावजूद भी कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल की खबरें रुक नहीं रही हैं। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी इस बात को कह चुके हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उसके बावजूद भी भगवान शिव की नगरी काशी में खूब हंगामा देखने को मिला। जहां बताया जा रहा है कि राजातालाब क्षेत्र के कस्बा में दुकानदारों ने किसी विवाद पर एक कावड़िये को पकड़कर जमकर पीट दिया। जिससे नाराज कावड़ियो ने जंसा-राजातालाब पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।