गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस भीषण गर्मी में सबसे ज़्यादा परेशान करती है गर्म हवा यानी लू | ये गर्म हवा के थपेड़े सेहत को करते हैं सबसे ज़्यादा प्रभावित I गर्मी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हमारा पाचन तंत्र होता है। लू लगने से हमें डिहाइड्रेशन भी हो सकता है और आगे चल कर ये गंभीर रूप ले सकती है इसलिए गर्मी के मौसम में थोड़ी सी सावधानी हमें लू के दुष्प्रभाव से बचा सकती है लू से बचने के लिए करें कुछ आसान उपाय। अधिक जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो I #trends9 #heatstroke #summers #dehydration #diarrhoea #heatwaves