Meerut: व्यापारियों से नाक रगड़वाने का मामला, गिरफ्तारी के खिलाफ ये क्या बोले लोग?

गुर्जर समाज ने बुलाई थी सर्वसमाज की महापंचायत तेजगढ़ी चौराहे पर हुए प्रकरण का मुद्दा भी उठाया व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ तेजगढ़ी चौराहे पर अभद्रता की थी मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम भी लिया गया था, 3 को भेजा जेल एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा से मिला प्रतिनिधि मंडल नाक रगड़वाने मामले 3 छात्रों की गिरफ्तारी के खिलाफ मुलाकात की