शुक्रवार को रमजान महीने की आखिरी जुमा की नमाज अदा करने के बाद आज देशभर में ईद मनाई जा रही है...वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सांगियोटे गांव में लोग ईद नहीं मना रहे है...इसकी वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे...दरअसल पुंछ आतंकी हमले में जिन जवानों ने शहादत दी है वही इस गांव में इफ्तारी व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे....इसकी तैयारी की गई थी...कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया था...इस दौरान सेना का ट्रक इफ्तारी का सामान लेकर गांव पहुंच रहा था...तभी आतंकियों ने घात लगाकार हमला कर दिया...और घटना में हमारे पांच जवान शहीद हो गए... अब पूरी घटना के बाद ईद के मौके पर भी पूरा गांव ग़म में डूबा हुआ है...त्योहार की रौनक गायब हो गई है...हर आंख नम है...वो सैनिक जो उनकी हिफाजत कर रहे थे....वो ईद अच्छे से मना पाएं इसका ख्याल रख रहे थे उन्हीं को आतंकियों ने मार दिया...गांव वालों का कहना है कि अब क्या ईद और क्या इफ्तारी सब बिखर गया...इस पूरी मामले में गांव वालों से बात की हमारे संवाददाता अंकित भट्ट ने सुनिए