आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट करने के बाद उनके समर्थकों में गुस्सा है. हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के समर्थकों ने करछना इलाके में जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. SDM की गाड़ी को भी निशाना बनाया. चंद्रशेखर को करछना के इटौसी गांव जाना था. इटौसी में कुछ दिन पहले दलित युवक की हत्या हुई थी.