Kuno:'किडनी फेल होने से मादा चीता 'साशा' की मौत'|TV9MPCG

प्रोजेक्ट चीते के तहत नामीबिया से लाए गए 8 आठ चीतों में एक मादा चीता साशा की मौत हो गई है... साशा की मौत से चीतों प्रेमियों दुख छा गया है..... मृत मादा चीता साशा की उम्र 4 साल की थी और वो भारत लाए जाने से पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित थी.. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए चीतों बाड़े में छोड़ा था.... कूनों फॉरेस्ट प्रशासन के अनुसार मादा चीता साशा का कूनो पार्क में ही पोस्टमॉर्टम किया गया.... और फिर पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार भी कूनों में ही किया गया.... मादा चीता साशा के अंतिम संस्कार के समय कूनों सेंच्युरी के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर ही मौजूद थे...... वन विभाग के अनुसार फीमेल चीते का शव सोमवार सुबह मिला है, लेकिन उसकी मौत कब हुई, यह फिलहाल नहीं बताया जा सकता है.. भोपाल से फॉरेस्ट और वेटरनरी डॉक्टरों की एक टीम कूनो पहुंच मादा चीते पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच कर रही है.. .और इसी रिपोर्ट के आधार पर अन्य चीतों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी..