कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर द्वारा RSS की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से किए जाने पर सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि दोनों ही नफरत फैलाते हैं और नफरत से कुछ सीखा नहीं जा सकता. मणिकम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने RSS की तारीफ की थी. मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए BJP और RSS की संगठनात्मक क्षमता की तारीफ की थी. इस पर मचे हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए ही मणिकम टैगोर ने RSS को लेकर विवादित बयान दिया.