देश की राजनीति का सबसे बड़ा ट्रेंड है 'जिधर महिला, उधर सरकार'. जी हां महिला वोटर्स अब चुनाव का सबसे बड़ा फैक्टर बन चुकी हैं. चाहे बिहार हो या उत्तर प्रदेश, या मध्य प्रदेश हो चाहे बंगाल हर राज्य की आधी आबादी तय कर रही है कि सत्ता की चाबी किसे मिलेगी. 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में हुए मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चुनाव आयोग के अनुसार, 18 जिलों की 121 सीटों पर हुए मतदान का अनंतिम आंकड़ा 64.66% दर्ज किया गया है. इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी काफी अच्छी रही. जिससे राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं और अब इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.