टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने तलाक को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. धनश्री वर्मा और उनके बीच रिश्ता खत्म हो चुका है. दोनों करीब ढाई साल से अलग रह रहे हैं और 20 मार्च को फाइनल फैसले के साथ तलाक पर मुहर लग जाएगी. इस मामले को जल्दी निपटाने के लिए दोनों ने कोर्ट से गुहार लगाई थी, जिसे मान लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक तलाक मिलने के बाद चहल को धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे.