Darbhanga पहुंचे RJD नेता Tejashwi Yadav के माथे पर लगे तिलक को लेकर सूबे में सियासत तेज। Bihar

तेजस्‍वी यादव शुक्रवार को दरभंगा के कमतौल पहुंचे थे जहां उन्होंने पहले अहिल्यास्थान मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा-पाठ क‍िया.. वहीं पर मंद‍िर के पुजारी ने उनके माथे पर तिलक लगाया.. तेजस्वी यादव ने इस पूजा का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट लिखी.. और अब राजनीति का नया मुद्दा बन गया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माथे पर लगा तिलक.. #bihar #darbhanga #rjd #tejashwiyadav #bjp #temple #iftar