Kanpur जिला प्रशासन की अनोखी पहल, कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों 'Booster Dose'!

कानपुर माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को खुशियों का बूस्टर डोज कोरोना काल में माता पिता को गंवाने वाले बच्चों को तोहफा डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिवाली पर बांटी मिठाई-खुशियां बच्चों ने कहा- सरकारी मदद से उस त्रासदी से उबर पाए