भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने Oppo ने एक बार फिर अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo F23 लॉन्च कर दिया है. 6.72” Full HD Display, LCD Screen के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट इस फ़ोन को गेमिंग के लिए सूटेबल बनाते हैं. फोन में 64MP रियर कैमरा सेटअप और 8GB RAM + 256GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके फ्रंट में 32MP कैमरा सेंसर मिलता है. जबकि पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। OPPO F23 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है. देखिये 'गज़ब गैजेट्स' का ये नया एपिसोड और जानिए Oppo F23 के बाकी खास फीचर्स के बारे में.