Best Street Food Of Delhi | Street Food भी हो सकता है Healthy #streetfood

Street Foods किसे पसंद नहीं होता लेकिन हमने कई बार हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर से ये सुना होगा कि स्ट्रीट फूड स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होता। बात चाहे ख़राब मेंटेनेंस की हो या फिर अनहेल्दी कुकिंग की लोग स्ट्रीट फूड को लेकर अक्सर असमंजस में रहते हैं। लेकिन‘खाना तो बनता है’ के इस खास एपिसोड में हम आपको एक खास जगह के बारे में बताएंगे जो है तो स्ट्रीट पर मगर यहां आपको 5 सितारा होटलों वाला स्वाद मिलेगा और साथ हीं यहां आपके हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। दिल्ली के तिलक नगर में मौजूद Wrap Hut, एक ऐसा वन स्टेप डेस्टिनेशन है जहां आप हेल्दी स्ट्रीट फूड का जम कर आनंद उठा सकते हैं। यहां के शेफ विक्रम पाल सिंह ने हमें इस अनोखे शॉप के पीछे की स्टोरी भी बताई जो की वाकई दिल छूने वाली थी। Wrap Hut में आप हेल्दी रैप, सैंडविच, सलाद, Beetroot Tortilla, Black Grapes Tortilla जैसे बेहतर ऑप्शन मिलते हैं। वो भी आपके स्वस्थ्य को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। देखिए वीडियो