जनसुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर लगातार बिहार के राजनेताओं को अपने निशाने पर लेते रहे हैं.. एक बार फिर उन्होंने तेजस्वी यादव और आरजेडी को निशाने पर लिया.. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव को किसी विषय का कोई ज्ञान नहीं है.. ये लोग कोई काम नहीं करते बस नए-नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाज़ी करते हैं.. साथ ही पीके ने कहा कि इस देश में RJD से ज्यादा अपराध करने वाले और अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं.. #bihar #prashantkishor #nitishkumar #tejashwiyadav #rjd #jdu #jansurajpadyatra