अगर कुत्ता काट ले या हो कोई जाए और बीमारी, Kanpur के इस अस्पताल में नहीं हो पाएगा इलाज!

कानपुर के इस अस्पताल में जमीनी विवाद के चलते 80 बेड का अस्पताल 4 बेड में सिमट चुका है। तो ऐसे में अगर किसी शख्स को कोई बीमारी हो जाए या फिर कुत्ता काट लें तो उसे अपना इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।