Indoe: गरबा पंडाल में फिर बवाल, इस बार लड़की के साथ गरबा खेलते पकड़ाया आमिर खान, अपहरण का आरोप

इंदौर में एक बार फिर एक वर्ग विशेष के युवक को गरबा करते पकड़ा गया. युवक एक लड़की के साथ गरबा कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अमन उर्फ ​​आमिर खान है और वह बालाघाट से लड़की का अपहरण करके लाया था