Amritpal Singh के छिपने में साये की तरह था पपलप्रीत, 'लेडी नेटवर्क' ने भी दिया साथ! #TV9D

भगोड़ा अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। पंजाब की मोगा पुलिस ने 23 अप्रैल की सुबह पौने सात बजे उसे रोडे गांव के गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर 36 दिनों तक पंजाब पुलिस और तमाम केंद्रीय एजेंसियों को चकमा देते हुए अमृतपाल कैसे छिपता रहा, इस दौरान उसकी मदद किसने की ?