Atul Kumar को DY Chandrachud ने कैसे दिलवाया IIT Dhanbad में Admission?| Supreme Court |#tv9d

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का टिटोडा गांव.और यहां रहने वाला होनहार छात्र अतुल कुमार.18 साल के अतुल का परिवार बहुत गरीब है. दिन रात कड़ी मेहनत करके अतुल ने आईआईटी क्वालीफाई किया. आईआईटी धनबाद में उनका एडमिशन होना था. लेकिन एडमिशन फीस भरने के पैसे अतुल के परिवार के पास नहीं थे.आईआईटी की 17500 रुपये फीस भरनी थी. जैसे-तैसे उनके परिवार ने लास्ट डेट से पहले पैसे इकट्ठे कर लिए लेकिन वेबसाइट ही बंद हो गई. इसके बाद आईआईटी ने उनके लिए रास्ते बंद कर दिया. अतुल ने बताया कि डेडलाइन 5 बजे की थी लेकिन उससे पहले ही वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था. वह बार-बार बैकिंग डिटेल डाल रहे थे इसके बाद भी कुछ नहीं हो पा रहा था. सीट अलॉट होने के बाद भी फीस नहीं भर पाने की वजह से उनकी सीट कैंसिल हो गई थी. अतुल ने बताया कि वह दुखी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हाई कोर्ट का रुख किया. इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट का रुख किया. इसके बाद अतुल ने जंग जारी रखी और मद्रास हाई कोर्ट चले गए. जहां पर 24 सितंबर को सुनवाई हुई. अतुल ने बताया कि वहां जस्टिस ने उनसे कहा था कि उनकी पूरी मदद की जाएगी. आखिर में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जज जेबी पारदीवाला और जज मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा, 'हम ऐसे प्रतिभाशाली युवक को अवसर से वंचित नहीं कर सकते. उसे मझधार में नहीं छोड़ा जा सकता है'