मनरेगा का बदला नाम...सियासत में मचा संग्राम!

देश-प्रदेश की सियासत में नाम बदलना और उस पर सियासी संग्राम वैसे तो कोई नई बात नहीं है, और अब एक और योजना के नाम पर संग्राम मचा है. हालांकि, इस बार ये शोर संसद के शीतकालीन सत्र से निकलकर अब सड़क पर सुनाई दे रहा है. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर अब नया नामकरण करने के साथ ही संसद में बिल पेश किया. और अब इसका नाम ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानि वीबी जी राम जी 2025’ रखा गया है ।