Bareilly: गनर पर हमले केबाद VHP नेत्री Sadhvi Prachi ने जो बताया वो हैरान कर देगा!

यूपी के शाहजहांपुर जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर बिरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची के निजी गनर झंकार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया गया. 40 वर्षीय झंकार सिंह 19 जून को अपने गांव आया हुआ था और सुबह बाइक से घूमने निकला था. तभी गांव के करीब 10 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले ट्रैक्टर से उसे कुचलने की कोशिश की और फिर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए. इस बीच उसका भाई उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला किया. झंकार को खून से लथपथ हालत में मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए.