नेपाल में सोशल मीडिया पर हुए बैन के बाद भयंकर बवाल देखने को मिला. Gen-Z जनरेशन ने सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ की. इस घटना से भारत के उन राजनेताओं को सीख लेनी चाहिए जो राजनीति में वंशवाद करते है. अगर यह मुद्दा नई पीढ़ी को खटक गया तो उन परिवारों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.