Bijapur: IED ब्लास्ट में जवानों की जान बचाने में शहीद हुआ था डॉग 'किया', कैंप के सामने बना है स्मारक

The soldiers had named the dog Kiya. On 30 December 2021, the soldiers went out on an anti-Naxal operation. Kiya was also with them. Kiya, who was walking ahead of the soldiers, came under the grip of an IED planted by the Maoists to harm the soldiers. Kiya died on the spot in the blast. बस्तर में माओवादियों से लोहा लेने वाले सुरक्षाबल के जवान के शौर्य की कई कहानियां बस्तर में प्रसिद्ध है, लेकिन बीजापुर के मुतवेंडी में जवाब जवानों की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वाली बहादुर डॉग को याद करते है, मुतवेंडी सुरक्षा कैंप के ठीक सामने यहां बहादुर डॉग का स्मारक बनाया गया है, #hindinewslive #bastar #chhattisgarh