Anand Mohan की रिहाई में 'MY' समीकरण का ख्याल रखा गया ? JDU । BJP । RJD ।

मायावती समेत दलित नेताओं के विरोध के बावजूद नीतीश कुमार ने वो फैसला ले ही लिया जिसकी उम्मीद थी। बिहार सरकार ने जेल नियमों में संशोधन किया और अब आनंद मोहन जल्द ही जेल से रिहा हो जाएंगे। आनंद मोहन की रिहाई से जुड़ी अधिसूचना बिहार सरकार ने सोमवार को जारी कर दी। बेटे की सगाई के दिन आनंद मोहन और उनके परिवार के लिए ये सुकून देने वाली खबर थी। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन ने 20 साल से ज्यादा की सजा जेल में काट ली है। वहीं नीतीश सरकार ने आनंद मोहन के अलावा 26 अन्य कैदियों को भी राहत दी है। आनंद मोहन के साथ इनकी भी रिहाई होगी। हालांकि इस लिस्ट में सत्ताधारी RJD के MY समीकरण का भी ख्याल रखा गया है। #anandmohan #nitishkumar #jdu #bjp #bihar