Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी देने का Raipur Connection क्या है?|SRK Death Threat|#tv9d

बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने (Shahrukh Khan Threat Call) की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है. इसका रायपुर कनेक्शन सामने आया है. अब सवाल ये है कि बॉलीवुड के 'बादशाह' का आखिर रायपुर वाला दुश्मन है कौन, जो न सिर्फ जान से मारने की धमकी दे रहा है बल्कि भारी भरकम फिरौती भी मांग रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम शाहरुख के उस दुश्मन को धर दबोचने के लिए रायपुर पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया.