Heart Attack: Over Exercise या Physical Work Heart के लिए है हानिकारक! ऐसे करें बचाव।TV9MPCG

हम लगातार देख रहे हैं कम उम्र में हार्ट अटैक के केस बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है ओवर एक्सरसाइज या ओवर फिजिकल वर्क हार्ट के लिए बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है। इसी हार्ट अटैक की भी आशंका बनी रहती है । दूसरी ओर, भोपाल एम्स के एक शोध में दावा किया गया है कि साइकलिंग हार्ट के लिए सबसे सही व्यायाम है। देखिए ये ख़ास रिपोर्ट