Sudan conflict: 11 दिन बाद घर लौटा बेटा तो खुशी से झूमा परिवार, जयंत से Exclusive बातचीत...।TV9MPCG

सूडान में फंसे भोपाल के कारोबारी जयंत केवलानी गुरुवार सुबह सुरक्षित अपने घर लौट आए। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकले, परिवार खुशी से झूम उठा। घर में जयंत का फूलों से स्वागत हुआ। युवा कारोबारी जयंत सूडान में बिजनेस मीटिंग में गए थे। तभी 15 अप्रैल से शुरू हुई लड़ाई में फंस गए थे। पिता समेत परिजनों ने सरकार का आभार माना। देखिए TV9 से Exclusive बातचीत में उन्होंने और उनके परिवार ने क्या कहा...।