हाजी फजलुर्रहमान की सोशल मीडिया पोस्ट पर राजनीति कांग्रेस के एक नेता को बड़बोला बताते हुए तगड़ी नसीहत सांसद इमरान मसूद का नाम लिए बिना निशाने पर लिया फजलुर्रहमान ने लिखा "नेता जी गठबंधन की वजह से MP बने" फजलुर्रहमान बोले "कटाक्ष नहीं किया सिर्फ मशवरा दिया" गठबंधन को लेकर फैसले वरिष्ठ नेता करेंगे- फजलुर्रहमान "निचले स्तर के नेताओं को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए" बीजेपी को अपने बयानों से फायदा पहुंचाते हैं नेता जी- हाजी इमरान ने अखिलेश को पहले यूपी लीड करने की कही थी बात