Meerut ईद पर बकरा नहीं बेचने देने का किया विरोध, तो उतार दिया पड़ोस के युवक को मौत के घाट.mp4

मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.. जिसमें एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले.. दूसरे युवक को धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया.. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जो चर्चा का विषय बन गया है.. बताया जा रहा है कि.. मृतक अफजाल और उसके परिजन.. इसरार के साथ मारपीट कर रहे थे.. क्योंकि ईद पर अफजाल और उसके परिवार को नौशाद.. और इसरार ने बकरा बेचने नहीं दिया।