Harda की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 2 Km दूर तक थर्राया इलाका, दहशत में लोग Mp News (1)

एमपी के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ. जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए. ये धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनी गई. इस दौरान फैक्ट्री के आसपास के करीब 60 घर आग की चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. इस धमाके में कुछ लोगों की मौत की खबर है. अब तक 25 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों के इस आग में फंसे होने की खबर है.