अतीक को शहीद बताने वाले जनता के सामने क्या कहेंगे? :Amitabh Agnihotri Explain

माफ़िया अतीक अहमद ने किसी से फोन पर कहा था जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, उस बाद 15 दिन तक टीवी पर यही चलेगा. अतीक ने ठीक कहा था. लेकिन, वो ये नहीं जानता था कि फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब उसे ही कोई बेनामी शूटर्स मारेंगे, तो वो घटना सियार में बहुत देर तक और दूर तक असर करेगी. जी हां, माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या निकाय चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गई है. इस मामले ने सत्ता और विपक्षी दलों के बीच एक लंबी गहरी लकीर खींच की है. मुख्यमंत्री योगी कह रहे हैं कि माफियाओं और कानून व्यवस्था को चुनौ देने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था ध्वस्त बता रही है.