Congress Crisis: Vidhansabha में हार, Loksabha में कम सीटें आने पर इन नेताओं पर गिरेगी गाज? राजस्थान कांग्रेस में अब विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर मंथन हो रहा है. विधानसभा में जहां सत्ता में रहते हुए कांग्रेस को बाहर होना पड़ा वहीं लोकसभा में भले ही उसने पिछले दो बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें अपने खाते में डाली हों मगर फिर भी कांग्रेस में इस बात को लेकर मंथन हो रहा है कि अगर कुछ नेता भितरघात नहीं करते तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता था. इसको लेकर 6 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में भितरघात करने वाले नेताओं की कार्यशैली पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद 22 ऐसे नेताओं के नाम सामने आए जिनकी वजह से पार्टी को काफी नुकसान झेलना पड़ा. #congress #loksabhaelectionresults #vidhansabha #rajasthanpolitics