प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने के बमरौली पुलिस चौकी की घटना है.. जिसमें चौकी पर शिकायत लेकर आए फरियादी को.. वहां तैनात हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय साहब.. ना सिर्फ भर-भर कर गालियां सुना रहे हैं.. बल्कि देखते ही देखते थप्पड़ रसीद कर देते हैं... हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय की ये हरकत रविवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है.. जब पुलिस चौकी के बाहर कुछ लोग इस बात को लेकर विरोध जताने पहुंचे थे कि.. पुलिस ने उनके घर के एक युवक को मारपीट के मामले में गलत हिरासत में ले लिया.. आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग कोई और है.. लेकिन पुलिस ने निर्दोष शक्श पकड़ लिया।