अब मिनटों में खाते में आएगा EPFO का पैसा, Modi Government UPI का ये सिस्टम करने जा रही है चालू #tv9d

सरकार तेजी के साथ फाइनेंशियल मोर्चे पर डिजिटल की ओर कदम बढ़ा रही है. यूपीआई इसका जीता जागता उदाहरण है. जो ना सिर्फ भारत में सफल हुआ है. बल्कि दुनिया के कई देश इसे अपना चुके हैं. अब इसका इसका इस्तेमाल कई दूसरे कामों में भी करने की प्लानिंग चल रही है. खबर है कि आने वाले कुछ महीनों में आप यूपीआई के माध्यम ईपीएफओ का पैसा भी निकाल सकेंगे. इस पर तेजी के साथ काम चल रहा है.