Priyanka Gandhi की पहलवानों से भावुक मलाकात, PM Modi के लिए कह दी बड़ी बात, देखिए रिपोर्ट

बीते 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर शुरु हुआ पहलवानों का धरना अब भी जारी है...ऐसे में तमाम राजनैतिक हस्तियां भी पहलवानों को समर्थन देने जंतर मंतर पर पहुंच रहीं हैं...इसी कड़ी में प्रियंका गांधी भी पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पर पहुंची...जहां महिला पहलवान प्रियंका के सामने भावुक हो गईं...इस दौरान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से करीब एक घंटे तक प्रियंका गांधी ने बातचीत की वहीं मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेडल लेकर आए तब PM ने पहलवानों, खिलाड़ियों से बातचीत की लेकिन अभी चुप क्यों हैं...ब्रजभूषण शरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है...सरकार पद से हटाए...और इस्तीफा लेना चाहिए