बिहार विधानसभा चुनाव में आए परिणामों यानि NDA की दमदार वापसी ने सभी पार्टियों को हैरत में डाल दिया है. राज्य के मतदाताओं ने जाति के दबदबे से बाहर निकलकर वोट डाला और नीतीश सरकार की वापसी कराई है. इस चुनाव में न केवल जातीय समीकरण पूरी तरह ध्वस्त हुआ बल्कि MY का नया ट्रेंड देखने को मिला लेकिन MY का यह नया ट्रेंड मुस्लिम और यादव का गठजोर नहीं बल्कि महिला और युवा का गठबंधन है. ऐसे में यह बात साफ है कि अगर बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं ने जाति को तोड़कर वोट डाला तो समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किल की स्थिति पैदा हो जाएगी.