Sachin Pilot के करीबी Subhash Maharia का बदला मन, CM Ashok Gehlot की बढ़ी चिंता! TV9Rajasthan सचिन पायलट के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आज ही वह बीजेपी में शामिल होंगे. इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी कई दिनों से बैठकें चल रही थीं. दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ और नेता भी जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. #sachinpilot #ashokgehlot #shubhashmaharia #bjpvscongress #congresscrisis #tv9rajasthan