Singham Again की Release Date आगे बढ़ाने के लिए Kartik Aaryan ने किया था Rohit Shetty को फोन|#tv9d

Script--Mohd. Asif अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ, ये फेहरिस्त किसी पार्टी में शामिल होने वाले सितारों की नहीं है, बल्कि ये रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ की कास्ट है. एक ही फिल्म में रोहित 8 बड़े स्टार्स को साथ ले आए हैं. रिलीज़ से पहले माना जा रहा था कि आधा दर्जन से ज्यादा सितारों वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. पर इसके रिकॉर्ड तोड़ने की राह में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 लेकर आ गए. उनकी फिल्म से सिंघम अगेन का क्लैश हुआ और दर्शक, सिनेमाघर, सबकुछ का बंटवारा हो गया.