समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी विचारों से प्रभावित थे- अखिलेश "देश की खुशहाली का रास्ता समाजवादी आंदोलन से ही होगा" अखिलेश यादव बोले "बीजेपी के लोग फर्जी ज्यादा बोलते हैं" "उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी बनाएंगे,आज बताओ क्या हालत है?" "2 करोड़ नौकरियां कहां हैं, किसान की आय दोगुनी कहां हैं?" "अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को किलर कह रहे हैं" "BJP बताए अमेरिका ने प्रधानमंत्री को किलर क्यों कहा?"