Mirza Ghalib क्यों पीते थे Meerut Cantt की शराब, Shayari में कैसे बयां किया कर्ज़ का दुख?

मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग ख़ान ये नाम तो आपने शायद ही सुना हो, लेकिन अगर मैं आपसे इस शख्स के दूसरे नाम के बारे में बताउं तो शायद आप पहचान जाएं यानी ग़ालिब. ग़ालिब जिन्हें सोशल मीडिया की दुनिया में लोग ग़ालिब चचा भी कहते हैं. 27 दिसंबर को ग़ालिब का जन्मदिन है और ऐसे में शेरो-शायरी की दुनिया में एक तरह से ये जश्न का ही मौका होता है. ग़ालिब को लेकर तमाम किस्से मशहूर हैं, फिर चाहे उनकी गरीबी की बातें हो या फिर इश्क़ की. लेकिन ऐसे ही तमाम किस्से जो फेमस हैं वो ग़ालिब और उनकी शराब के हैं.