Mother's Day Special: खाना बनाना एक मुश्किल टास्क है. है न? यही कारण है कि अक्सर वे लोग जो बाहर अकेले रहते हैं खाने को लेकर सबसे अधिक परेशानी उठाते हैं। कुछ लोग के लिए तो रसोई किसी हॉंटेड प्लेस से कम नहीं होता। लेकिन 'खाना तो बनता है' के इस नए एपिसोड में हम आपको मिलवाएंगे एक ऐसे छोटे से बच्चे से जिसकी उम्र तो महज़ 7 साल है लेकिन किचन में इनका हाँथ चलता देख बड़े-बड़े रसोइये भी चकरा जाएं। बेबी शेफ सभ्या के छोटे-छोटे हांथो ने किचन में बड़े कमाल दिखाएं हैं. प्याज़ का अचार, बॉम्बे सैंडविच रैप, ढाबा स्टाइल लच्छा प्याज, दही पापड़ की सब्जी, कुरकुरी जलेबी, मग ढोकला और पल्स कैंडी सोडा जैसे डिशेज़ इस नन्हें शेफ की speciality हैं. देखिए Mother's Day स्पेशल ये ख़ास एपिसोड और लीजिये मज़ा लज़ीज़ ज़ायके का.