योगी Vs अखिलेश का घमासान, 2027 के लिए सजा मैदान?

कोडिन कफ सीरफ कांड के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बयान वाल घमासान घनघोर रुप से चल रहा है, कभी अखिलेश यादव शब्दवाण चलते है तो सीएम योगी बचाव के बाद भरपूर पलटवार करते हैं, सीएम योगी प्रहार करते हैं तो अखिलेश यादव पलटवार करते हैं, कोडिन कांड में भी अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा और बुलडोजर पर सवाल उठाए तो सीएम योगी ने संदेश दिया कि, करार जवाब मिलेगा।