A video of a young man beating a girl in Rewa is going viral on social media. In the video, a young man is beating a girl in public and onlookers are watching the spectacle. After beating the girl, the young man also breaks her mobile by throwing it on the ground. After the video went viral, the police have registered a case. रीवा में एक युवक द्वारा युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक सरेआम युवती को पीट रहा है और तमाशबीन तमाशा देख रहे है। युवक युवती से मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ देता है। हालांकि अब तक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश कर रही है साथ ही युवती की पहचान करने में जुटी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। #hindinewslive #madhyapradesh #rewanews