Aligarh से NCR आ रहा था भारी मात्रा में मिलावटी खोया, FDA की टीम ने रास्ते में पकड़ लिया। TV9UPUK

त्योहारी सीजन में एफडीए विभाग की बड़ी कार्रवाई FDA की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी खोया पकड़ा अतरौली से दिल्ली ले जाया जा रहा था मिलावटी खोया 30 कुंतल से ज्यादा मिलावटी खोवा टीम ने पकड़ाया FDA टीम ने बदबूदार खोया के नमूने लेकर किया नष्ट अतरौली तहसील में बनाया जा रहा था मिश्रित खोया