Gorakhpur: दाउद के समर्थन में ममता कुलकर्णी का बयान बोलीं “वो आतंकवादी नहीं देशविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं”। TV9UPUK

90 के दशक में बॉलीवुड ग्लैमर.. और शोहरत का पर्याय रहीं ममता कुलकर्णी.. अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं.. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस से.. अब साध्वी बन चुकीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं.. एक बार फिर एक ऐसा विवादास्पद बयान दिया है.. जिससे देश में हंगामा मच गया है.. दरअसल वो गोरखपुर में अंडरवर्ल्ड डॉन.. दाऊद इब्राहिम के बचाव में खड़ी हो गईं.. उन्होंने दाऊद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि.. वो कोई आतंकवादी नहीं हैं.. ममता का ये बयान वायरल हो गया है.. और लोगों में बहस छेड़ दी है।